Bina CIBIL Score Ke Loan Kaise Lein? जानिए 2025 में आसान तरीका

Bina CIBIL Score Ke Loan जी हाँ सही सुना अपने अगर आपका भी CIBIL Score खराब हो गया है तो चिंता ना करे आज हम आपको बिना CIBIL Score के लोन लेने का तरीका बताऊंगा बिलकुल आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप

क्या बिना CIBIL Score के लोन मिल सकता है?

Bina CIBIL Score Ke Loan अब आपके दिमाग में एक सवाल उठ रहा होगा क्या सच में बिना सिबिल स्कोर के लोन मिल सकता तो मेरा जवाब है हा बिलकुल मिल सकता है आज कल के दौर में जब भी कोई व्यक्ति लोन लेने की सोचता है तो सबसे पहला सवाल आता है आखिर मेरा सिबिल स्कोर कितना है CIBIL Score एक तरह से आपका क्रेडिट रिपोर्ट कार्ड होता है जो कि आपके पुराने लोन खाते वा क्रेडिट कार्ड का भुगतान कब और कितने समय में किया गया है इसकी जानकारी देता है |

लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर बिलकुल ख़राब है तो क्या आप लोन नहीं ले सकते तो चलिए जानते है |

उत्तर है बिलकुल ले सकते हैं भाई!

Bina CIBIL Score Ke Loan आज कल कई ऐसे तरीके 2025 में आगये है जिससे बहोत ही आसान तरीके से लोन ले सकते है ओ भी बिना सिबिल स्कोर के चलिए आज के इस ब्लॉग में हम उन्हीं विकल्पों और उनके आसान तरीकों को विस्तार से बताएंगे और जानेंगे Bina CIBIL Score Ke Loan कैसे ले अब बिना देरी किये सुरु करते है |

CIBIL Score क्यों जरूरी होता है?

Bina CIBIL Score Ke Loan CIBIL Score (Credit Score) यह जानकारी तीन अंको कि संख्य में होती है जो कि आपके पुराने लोन व क्रेडिट कार्ड या EMI के भुगतान के आधार पर बनायी जाती है

जबकि यह स्कोर 300 से 900 के अंदर होता है और इस स्कोर को 750+ होने पर अच्छा माना जाता है |

ज्यादातर बैंक और NBFCS इस स्कोर को देख कर ही तय करते है |

  • आपको लोन देना चाहिए या नहीं
  • और इसके ही आधार पर तय करते है कि कितना ब्याज देना है
  • और कितना लोन अमाउंट मिलेगा

लेकिन अब बात आती है जिन्होंने कभी लोन लिया ही नहीं है उनके स्कोर में NA जानी {Not Available} तो उनके पास आखिर को कोनसा विकल्प होता है |

बिना CIBIL स्कोर के लोन कैसे लें?

1. गोल्ड लोन लें – सोना है तो पैसा है

Bina CIBIL Score Ke Loan ऐसे में अगर आपके पास सोना है तो भाई बिलकुल चिंता करने कि जरुरत नहीं है आपको क्यों कि Gold Loan क्यों जो बैंक या कंपनिया गोल्ड लोन देती है ओ आपका क्रेडिट स्कोर नहीं देखती ओ सिर्फ आपके गोल्ड की वैल्यू देखकर लोन देती हैं।

फायदे

  • इसमें आपको CIBIL स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती
  • और जल्दी अप्रूवल मिल जाता है
  • न्यूनतम डॉक्युमेंट्स

प्रमुख कंपनियां के नाम

  • Muthoot Finance
  • Manappuram
  • HDFC Gold Loan
  • SBI Gold Loan

अगर आप जानना चाहते है Kissht App Se Loan Kaise Lein? 2025 में तो हमारी यह गाइड जरुर पड़े

2. सिक्योर्ड लोन – गिरवी रखो, पैसा लो

Bina CIBIL Score Ke Loan अब बात करते है दुसरे उपाय कि अगर आपके पास कोई सम्पति है जैसे जमीन घर LIC पॉलिसी या FD तो आप इन्हें गिरवी रखकर Secured Loan बहोत आसान तरीके से ले सकते हैं।

उदाहरण

  • FD के बदले लोन ले सकते है
  • LIC पॉलिसी के बदले लोन ले सकते है
  • प्रॉपर्टी के बदले लोन ले सकते है Loan Against Property

इसमें अगर CIBIL स्कोर कम हो तो भी लोन आसानी से मिल सकता है।

3. P2P लोन प्लेटफॉर्म – आम लोग, आम लोगों को लोन

Bina CIBIL Score Ke Loan Peer_to_Peer Lending (P2P) प्लेटफॉर्म जानी बैंक नहीं लोग ही लोगो को लोन देते है जिसमे किसी भी सिबिल स्कोर कि जरुरत नहीं होती है |

इसमें हम आपको कुछ प्रमुख प्लेटफॉर्म के नाम बता रहे है

  • LenDenClub
  • Faircent
  • i2iFunding

जरूरी बातें जो ध्याने देने वाली है

  • इसमें ब्याज थोड़ा ज्यादा हो सकता है
  • ईमानदारी से चुकाना बहोत जरूरी है

आप Muthoot Finance Gold Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करके बिना CIBIL स्कोर के भी आसानी से लोन पा सकते हैं।

4. NBFC से लोन – बैंक नहीं तो Non-Bank सही

Bina CIBIL Score Ke Loan आज कल बाजार में कई ऐसी कंपनिया है जो लोन दे रही है जैसे NBFC Non-Banking Financial Companies हैं जो CIBIL स्कोर की सख्त जांच नहीं करतीं।

कुछ प्रमुख NBFC कंपनिया

  • KreditBee
  • Dhani App
  • ZestMoney
  • CashBean

सावधानी जरुर बरते कुछ NBFC कंपनिया ज्यादा ब्याज लेती है तो नियम और शर्ते जरुर पढ़ ले |

5. को साइनर या गारंटर के साथ लोन ले सकते है

Bina CIBIL Score Ke Loan अगर सब कुछ ट्राई कर के देख लिया है फिर भी लोन नहीं पा रहे है तो Co-applicant या Guarantor बना सकते हैं बस शर्ते उनका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए जिसके जरिये बैंक को भरोसा मिलेगा और इससे बैंक आपको लोन दे देगा |

6. माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से लोन

Bina CIBIL Score Ke Loan अब बात करते है अगर आप ग्रामीण छेत्र से आते है तो तो कैसे लोन ले सकते है देखिये बता दे आपको ग्रामीण वा छोटे व्यवसायो के लिए माइक्रोफाइनेंस संस्थाएं आपके लिए बहोत अच्छा विकल्प हो सकता है ये कंपनिया आपको छोटी राशि में लोन देती है और इसमें सिबिल स्कोर कि जरूरत भी नहीं पड़ती |

इसमें काम करने वाली प्रमुख संस्थाएं

  • Bharat Financial
  • Arohan
  • Fusion Microfinance

7. क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन

Bina CIBIL Score Ke Loan secured credit card चलिए जानते है आखिर secured credit card है क्या यह कार्ड आप तब ले सकते है जब आपकी कोई FD चल रही हो जानी कि आपकी FD के हिसाब से ये लोन जानी secured credit card बनाते है इसमें आपके सिबिल स्कोर कि जरूरत नहीं पड़ती है |

जरूरी दस्तावेज क्या होंगे?

उम्मीद करता हूँ अभी तक मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको समझ आगई होगी तो चलिए अब जान लेते है इसमें आखिर क्या क्या डॉक्युमेंट्स लग सकते हैं

  • आधार कार्ड / पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के लिए (बिजली बिल या राशन कार्ड)
  • आय का प्रमाण या (Salary Slip / बैंक स्टेटमेंट / ITR)
  • गिरवी रखी चीज़ का प्रमाण (जैसे गोल्ड, FD, LIC) आदि

बिना CIBIL स्कोर के लोन लेते समय कुछ ध्यान देने योग्य बातें

1.ब्याज दर की तुलना करें – NBFC और P2P में ब्याज ज्यादा हो सकता है तो नियम व शर्ते जरुर पढ़े |

2.EMI समय से भरें – जिससे आपका भविष्य में अच्छा CIBIL स्कोर बन सके।

3.लोन राशि जरूरत के अनुसार लें – मेरी सलाह ज्यादा लोन न लें जिसे चुकाना मुश्किल हो सके |

4.धोखाधड़ी से बचें – सिर्फ RBI रजिस्टर्ड कंपनियों से ही लोन लें।

अगर आप जानना चाहते है कि Mudra Loan Yojana 2025 Apply Kaise Karein? तो मेरी यह गाइड जरुर पढ़े

निष्कर्ष

Bina CIBIL Score Ke Loan उम्मीद है अब लोन मिल ही जाएगा आपको अगर आपका भी सिबिल स्कोर कम है तो ऊपर दी गयी जानकारी को फॉलो करे और बहोत ही आसान तरीके से बिना सिबिल स्कोर के लोन पाए बस शर्ते यह है कि लिया हुआ लोन समय पर जरुर चुकाए जिससे भविष्य में आपको और भी लोन मिल सके व सिबिल स्कोर में बढ़ोतरी हो |

FAQs

Q क्या स्टूडेंट्स बिना CIBIL स्कोर के लोन ले सकते हैं?
जवाब है हाँ स्टूडेंट्स Education Loan या Co-signer के जरिये लोन पा सकते है |

Q क्या मोबाइल ऐप से भी लोन मिल सकता है?
जवाब है हाँ भाई ले सकते है KreditBee, Dhani, Nira, etc. आदि जैसे ऐप के जरिये लोन ले सकते है |

Q. क्या बिना नौकरी के भी लोन मिलेगा?
अगर आपके पास सोना, FD या LIC है तो बिना नौकरी के भी लोन आसान तरीके से मिल जाता है |

अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी को हो तो ब्लॉग को शेयर जरुर करे या आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट कर जरुर बताये हम आपका रिप्लाई जरुर करेंगे LOAN WITH ABHISHEK आपके लिए मदत के लिए तैयार है धन्यवाद्

1 thought on “Bina CIBIL Score Ke Loan Kaise Lein? जानिए 2025 में आसान तरीका”

Leave a Comment