IDFC First Bank Se Loan Kaise Lein पूरी जानकारी 2025

IDFC First Bank se Loan Kaise Lein आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे 2025 में IDFC First Bank से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई किया जाता है और साथ में इसकी पात्रता, ब्याज दर, दस्तावेज़ और EMI की पूरी जानकारी हिंदी में जानेगे तो चलिए सुरु करते है |

आज कल के जवाने में दुनिया पूरी तरह डिजिटल हो चुकी है और इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कभी ना कभी पैसो कि तत्काल जरुरत पड़ जाती है उस टाइम आप लोन लेने कि सोचने लगते है और उसी टाइम एक सवाल दिमाग में आता है कि आखिर लोन ले तो कहा से ले? ऐसे में हम आपको बता दे IDFC First Bank से पर्सनल लोन लेना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्यों कि यह कुछ टॉप बैंको में आता है | अब अगर आप सोच रहे है IDFC First Bank से घर बैठे कैसे अप्लाई करे तो यह ब्लॉग आपके सारे सवालो के जवाब व अप्लाई करने का तरीका सब कुछ स्टेप बाय स्टेप समझाएगा

IDFC First Bank Loan आखिर है क्या?

IDFC First Bank यह एक प्रिवेट बैंक है जो कि लग भग हर तरीके के लोन देती है जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, टू व्हीलर लोन और गोल्ड लोन इस बैंक कि सबसे खास बात यह है कि फास्ट प्रोसिसिंग कम ब्याज दर वा पूरी तरह डिजिटल जैसी सेवाए देती है |

IDFC First Bank से Loan लेने के प्रकार क्या क्या है

IDFC First Bank से किस प्रकार के लोन आप ले सकते है यह मैंने नीचे बहोत ही आसान भाषा में समझाने कि कोशिश कि है |

  • 1 Personal Loan – पर्सनल जरुरत के लिए ले सकते है |
  • 2 Home Loan – घर खरीदने वा बनाने हेतु ले सकते है |
  • 3 Business Loan – व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए ले सकते है |
  • 4 Loan Against Property – अपनी संपत्ति को गिरवी रखकर ले सकते है |
  • 5 Gold Loan – सोने के बदले तुरंत पैसा अगर आपकेपास सोना है तो उसको गिरवी रख कर ले सकते है |
  • 6 Two Wheeler Loan – बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए लोन ले सकते है |

IDFC First Bank Loan लेने की पात्रता क्या है जानी Eligibility

IDFC First Bank Se Loan Kaise Lein इसकी पात्रता मैंने नीचे बहोत सिंपल तरीके से बताया है |

इसकी पात्रता का मापदंडऔर विवरण
आयु सीमा है23 से 60 वर्ष तक
नौकरी या कोई खुद का बिजिनेसSalaried या Self-employed
मासिक आयकम से कम ₹20,000 होनी चाहिए
आपका क्रेडिट स्कोर700 या उससे ऊपर होना चाहिए
कार्य अनुभवकम से कम 1 वर्ष जरुरी है

ध्यान रहे यह पात्रता आपके लोन के प्रकार वा रकम पर निर्भर करती है।

कौन से जरूरी दस्तावेज़ लगते है Documents Required

चलिए अब जान लेते है आखिर लोन अप्लाई करते समय क्या क्या Documents लगते है |

  • 1 आधार कार्ड / पैन कार्ड (पहचान पत्र
  • 2 बिजली बिल,एड्रेस प्रूफ वोटर ID
  • 3 इनकम प्रूफ में Salary Slip या ITR कि जरुरत लग सकती है
  • 4 बैंक स्टेटमेंट आखिरी 6 महीने का कुछ केस में ही लगता है
  • 5 पासपोर्ट साइज फोटो

ब्याज दर और चार्जेस

चार्ज के नामऔर उसका विवरण
जैसे ब्याज दर10.49% से शुरू होती है
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1% से 2% तक की
प्री क्लोज़र चार्जNIL लेकिन (कुछ स्कीमों में)
EMI लेट फीस₹300 – ₹600 तक कि

लेकिन ये ब्याज दरे आपके लोन अमाउंट और आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करती है |

Online IDFC First Bank Loan Apply Kaise Karein?

IDFC First Bank Se Loan Kaise Lein चलिए अब स्टेप बाय स्टेप अप्लाई करते है

IDFC First Bank से आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते है 1 ऑनलाइन और 2 ऑफलाइन सबसे पहले हम आपको ऑनलाइन तरीका बताते है उसके बाद ऑफलाइन भी समझा देंगे |

Step by Step Guide ऑनलाइन
  • 1 सबसे पहले आप इनकी बैंक की वेबसाइट पर जाएं
    https://www.idfcfirstbank.com
  • 2 उसके बाद Loan Section को चुनें
    Personal Loan या Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाए |
  • 3 उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें
    फिर OTP के जरिए नंबर को वेरिफाई कर ले |
  • 4 उसके बाद आप अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें
    जैसे कि नाम, पैन नंबर, आय, जॉब डिटेल आदि को अच्छे से भर ले |
  • 5 और लोन अमाउंट चुनें और EMI चुन ले
    आप अपनी सुविधा के अनुसार ही लोन राशि और अवधि को चुनें |
  • 6 दस्तावेज़ अपलोड करें और आगे बढ़ जाए
    आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर दे |
  • 7 Approve & Disburse
    बस अब अप्रूवल के बाद पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा |

अगर आप जानना चाहते है Home Credit से पर्सनल लोन कैसे लें? पूरी जानकारी हिंदी में 2025 तो हमारी ये गाइड जरुर पढ़े |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

अब अगर उपर बताये गए तरीके जानी डिजिटल तरीके से अप्लाई नहीं करना चाहते और आप चाहते है कि इसको ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करे तो आप अपनी नजदीकी IDFC First Bank ब्रांच में विजिट करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

  • आप अपनी पास की ब्रांच में जाएं।
  • Loan Application Form को भरें।
  • दस्तावेज़ जमा कर दे।
  • अब बैंक द्वारा वेरिफिकेशन होगा और अप्रूवल की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी लोन धनराशी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

यह प्रोसेज आप IDFC First Bank Loan App से भी कर सकते हैं

IDFC First Bank Se Loan Kaise Lein सबसे पहले आपको Google Play Store पर चले जाना है उसके बाद IDFC FIRST Bank Mobile Banking ऐप को इंस्टाल कर लेना है |

जो अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर प्रोसेज किया है सेम वही प्रोसेज ऐप पर भी कर के आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

Repayment और EMI की सुविधा

  • EMI अवधि जैसे 12 महीने से 60 महीने तक ले सकते है |
  • आप ECS, लगा सकते है या फिर NACH या मोबाइल बैंकिंग से EMI पेमेंट बहोत आसान तरीके से कर सकते है |
  • मेरी सलाह समय पर भुगतान जरुर करे ताकि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर बना रहे |

IDFC First Loan लेने के फायदे क्या है?

तुरंत अप्रूवल और तत्काल फंड ट्रांसफ़र कि सुविधा
और कागज़ी कार्रवाई बहुत ही कम
और पूरी प्रक्रिया आप डिजिटल तरीके से कर सकते है
Competitive ब्याज दरे
और इसमें कोई छुपे हुए चार्ज नहीं है जो है सब साफ़ साफ़ पहले बता दिया जाता है

जरूरी सावधानियाँ जो जरुर बरते

  • लोन लेने से पहले ब्याज दर कि तुलना वा EMI की जाच जरुर कर ले |
  • समय पर EMI जरुर चुकाए वर्ना पेनल्टी लग सकती है और सिबिल स्कोर भी गिर सकता है |
  • फर्जी काल से सावधान रहे और सिर्फ इनकी ऑफिशियल वेबसाइट वा मोबाइल ऐप का ही उपयोग करे |

निष्कर्ष

IDFC First Bank आज के समय में लोन लेना बहोत ही आसान हो गया है बस इसको सुरक्षित ढंग से अप्लाई करे और फर्जी काल से बजे रहे | आज के समय में मेडिकल खर्च या शादी या फिर अन्य जरूरते जैसे खरीददारी और पर्सनल जरूरतों के लिए आप लोन ले सकते है और ऊपर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप ऑफलाइन या ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

अगर आपके मन में कोई सवाल है या अप्लाई करते समय कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो तो आप कमेंट कर जरुर पूच सकते है हम या हमारी टीम आपकी मदत करेगी धन्यवाद् लेखक ABHISHEK TIWARI loanwithabhishek.com

1 thought on “IDFC First Bank Se Loan Kaise Lein पूरी जानकारी 2025”

Leave a Comment