Introduction – आखिर है क्या Paytm Postpaid तो चलिए जानते है?
Paytm Postpaid Kaise Banaye आज कि डेट में अगर आप बिना लोन लिए ऑनलाइन शोपिंग करना चाहते है या फिर छोटे मोटे खर्चे को बाद में देना चाहते हो जैसे की मान लेते है 100 या 200 या 2000 भी तो अब किसी के आगे हाथ फैलाने की जरुरत नहीं बस यही पर सुरु होता है Paytm Postpaid का खेल Paytm Postpaid आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है।यह एक प्रकार की Buy Now, Pay Later BNPL सर्विस है, जिसे Paytm ने Clix Capital और Aditya Birla Finance के साथ मिलकर इसको लॉन्च किया है|
इस सर्विस के तहत आप एक महीने तक Paytm से पेमेंट कर सकते हैं और फिर महीने के अंत में पूरा पैसा एक साथ दे सकते हैं – बिना किसी ब्याज के! लेकिन अप्लाई करने के पहले Terms जरुर पढ़ ले|
Paytm Postpaid के फायदे
- ₹60,000 तक की Instant Credit Line है
- 0% ब्याज ये सिर्फ कुछ प्लान्स में है
- बिना किसी कार्ड के online payment मिनटों में
- Recharge, Bill Payment, Shopping सबमें इस्तेमाल कर सकते है
- Easy Monthly Repayment Options बिलकुल आसान तरीके से
Paytm Postpaid Kaise Banaye? (Step by Step Guide)
Paytm Postpaid activate करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए steps को फॉलो करें और मिनटों में Paytm Postpaid Activ करे
Step 1: Paytm App को अपडेट करें
सबसे पहले Google Play Store या iOS App Store से Paytm App को अपडेट कर ले ये जरुरी है|
Step 2: अब आप अपना KYC पूरा करें
Paytm Postpaid के लिए Full KYC बहोत जरूरी है। अगर आपने अभी तक नहीं किया है, तो Paytm KYC Center पर जाकर अपना आधार और PAN कार्ड लेकर जाएं और KYC करवा ले नहीं तो आप खुद से भी कर सकते है विडियो कॉल पे अगर पहले से KYC है तो आगे बढे
Step 3: Paytm App खोलें और ‘Postpaid’ सर्च करें
- App खोलें
- ऊपर Search Bar में टाइप करें Paytm Postpaid
- Postpaid Section पर टैप करें और आगे बढ़ जाये
Step 4: Eligibility Check होने दें
- अब Paytm आपके PAN और KYC डिटेल्स के आधार पर चेक करेगा कि आप Postpaid के लिए eligible हैं या नहीं
- अगर eligible हुए तो बधाई हो अब आपके सामने आपका Credit Limit आजायेगा
Step 5: Terms & Conditions Accept करें जरुरी है
- अब आपको एक छोटी सी agreement पर tick करना होगा
- उसके बाद “Activate Now” बटन पर क्लिक करना होगा
Step 6: बस भाई हो गया! धमाका
अब आपका Paytm Postpaid account एक्टिव हो जाएगा और आप इसे Paytm App के अंदर Recharge, Bill Pay, Movie Tickets, Shopping आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन भाई महीने की आखरी तारिख याद रखना रीपेमेंट भी तो करना है ना मेरे भाई|
Bajaj EMI Card बनवाना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें और हमारी आसान हिंदी गाइड पढ़ें, जिसमें पूरी प्रक्रिया, फायदे और ज़रूरी दस्तावेज़ों की जानकारी दी गई है।
किन लोगों को नहीं मिलता Paytm Postpaid?
कुछ यूज़र्स है जिनको यह सुविधा नहीं मिलती है Paytm Postpaid का इसके पीछे ये कारण हो सकता हैं:
- KYC पूरा नहीं हुआ है इसलिए
- PAN कार्ड detail mismatch भरी है
- Credit Score कम होना
- पहले कभी कोई loan default किया हो जानी सिबिल स्कोर अच्छा ना होना
- Income source स्पष्ट नहीं है
Paytm Postpaid एक्टिवेट करना चाहते हैं? यहाँ क्लिक करें और पूरी प्रक्रिया जानें।
Paytm Postpaid की Important बातें
तो चलिए जान लेते है इनकी कुछ ख़ास सरते व नियम निचे मैंने बिलकुल आसान तरीके से समझाया है
Feature | Details |
---|
Credit Limit | ₹500 से ₹60,000 तक |
ब्याज दर | 0% से लेकर 3% तक ये आपके प्लान पर निर्भर |
Repayment Time | 30 दिन या Monthly EMI होता है |
Charges | कुछ प्लान्स में लेट फीस लग सकती है |
अगर Activate नहीं हो रहा तो क्या करें?
मान लेते है सब कुछ आपने सही से भरा है लेकिन फिर भी अपडेट नहीं हो रहा है तो चेक करे
- App अपडेट कर ले अगर नहीं किया है तो
- KYC फिर से चेक करें
- PAN detail verify करें सही से
- Credit Score improve करें अगर कम है तो जब तक बढ़ ना जाये तब तक अप्लाई ना करे
- Paytm हेल्पलाइन पर संपर्क करें:(24×7)
- +91‑120‑4770770/0120‑4456‑456
निष्कर्ष Conclusion
Paytm Postpaid उन लोगो के लिए जबरदस्त सुविधा है जिनके पास Credit Card नहीं है या EMI पर कुछ भी लेने से डरते है तो यह सुविधा उनके लिए बहोत बेहतरीन है या उन लोगो के लिए भी सही है जिनकी सैलरी मंथली आती है इसलिए
“Buy Now, Pay Later” अब भारत में हर किसी की पहुंच में है – और वो भी Paytm जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के जरिए।
अगर आप भी जल्दी से Paytm Postpaid एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए और फाइनेंशियल फ्रीडम का मजा लीजिए! loanwithabhishek.com पर विजिट करने के लिए धन्यवाद अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट कर जरुर पूछे मै आपके सवाल का जवाब जरुर दूंगा धन्यवाद